हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कर संग्रह अनुभाग की बैठक कर टैक्स वसूली की गति को तेज करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने टैक्स के अधिकारियों को 3 साल और उससे अधिक समय से हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों की आरसी काटने के लिए कार्रवाई करने को भी कहा है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 35 हजार से अधिक आवासीय एवं अनावसीय भवनों से नगर निगम हाउस टैक्स की वसूली करता है। इस वित्तीय वर्ष में इन भवनों से हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य 9 करोड़ 15लाख निर्धारित किया गया है। लेकिन जनवरी तक 5 करोड़ से कुछ ज्यादा ही टैक्स की वसूली की गई। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कर संग्रह के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए टैक्स वसूली की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने 3 साल और उसे अधिक समय तक जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों की आरसी काटने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि वह अपनी वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं करते हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, निरीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, रामअवतार, अखिलेश शर्मा, अमन तथा वेदपाल आदि कई अन्य मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment