हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मंाग की है। ज्ञापन में चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। लेकिन अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह से धर्मनगरी की छवि खरब हे रही है। गंगा भी प्रदूषित हो रही है। पाहवा ने आरोप लगाया कि लगाया कि हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर संचालित की जा रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मंांग को लेकर वे लंबे समय से संधर्ष कर रहे हैं। तमाम मंत्रीयों, विधायकों और प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लव चैहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच दिन के अंदर अवैध रूप से चल रही मांस की दुकनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो भैरव सेना संगठन रानीपुर मोड़ पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment