हरिद्वार। संत समाज ने भगवान शिवशंकर से अस्वस्थ चल रहे नीलेश्वर महादेव मंदिर के परामध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। महामण्डलेश्वर स्वमाी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान व सरंक्षण संवर्द्धन में हमेशा योगदान करने वाले महंत प्रेमदास के अचानक अस्वस्थ होने से संत समाज में चिंता का भाव है। गंगा मैया से प्रार्थना है कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। महंत विष्णुदास व महंत रघुवीर दास ने कहा कि वयोवृद्ध महंत प्रेमदास महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत हैं। धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ एवं मां गंगा मैया उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे, जिससे संतों व भक्तों को पहले की तरह उनका सानिध्य प्राप्त होता रहे। महंत प्रेमदास महाराज के परम शिष्य वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महंत प्रेमदास महाराज के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ नीलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। महंत प्रेमदास महाराज महादेव के अनन्य भक्त हैं। महादेव शिव की कृपा से वे शीघ्र स्वस्थ होकर भक्तों को मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। महंत दुर्गादास,महंत सूरजदास,महंत बिहारी शरण,महंत अंकित शरण,महंत गोविंददास,महंत प्रेमदास,महंत जसविन्दर सिंह, महंत दामोदर दास, महंत निर्मलदास, सतपाल ब्रह्मचारी, महंत प्रह्लाद दास, महंत ईश्वर दास आदि संतों ने भी महंत प्रेमदास महाराज के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment