हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी व बॉबी शर्मा के पर्यवेक्षण तथा चुनाव अधिकारी अनिल कुमुद की देखरेख में हुए हरिद्वार इकाई के चुनाव में सर्वसम्मति से ज्ञान प्रकाश पांडेय अध्यक्ष, विनीत धीमान महामंत्री और पंकज स्वन्नी कोषाध्यक्ष चुने गए। अटल बिहारी बाजपेई अतिथि गृह में हुए वार्षिक चुनाव में डा.एआर खान और अशोक गिरी को प्रदेश कार्यकारणी के लिए नामित किया गया। बैठक में तय किया गया कि कार्यकारिणी का विस्तार दोनों अध्यक्ष और महामंत्री आपसी विचार के बात करेंगे। बैठक के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडेय ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए हर पल खड़े है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बैठक कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा और शपथग्रहण कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित अनुभव गर्ग, देवम मेहता,सद्दाम हुसैन,राजकुमार,राकेश कुमार वर्मा,पंकज जैसवाल,सुधीर चावला,मनोज शर्मा,डा.एआर खान, अनिल कुमुद,नवीन कुमार,योगेश कुमार शर्मा, प्रभात कुमार, संजय कश्यप, नावेद अख्तर,संजय पटवर,गौरव कुमार,सनत कुमार शर्मा,आशीष शर्मा,डा.अर्जुन नागयान, नवनीत कुमार, कमल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment