Skip to main content

’स्वामी शिवानंद को भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन का संरक्षक बनाने की घोषणा

 पर्यावरण सम्मेलन का उद्देश्य आम आदमी की आत्मा को जागृत करना-स्वामी शिवानंद


हरिद्वार। मातृ सदन आश्रम में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन के दूसरे दिन भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुखदेव सिंह विर्क ने कहा भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन स्वामी शिवानंद के साथ है। आधी रात को भी वे स्वामी शिवानंद की सेवा में हाजिर रहेंगे। जहां स्वामी शिवानंद का पसीना गिरेगा वहां उनकी यूनियन के सदस्य खून बहाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने स्वामी शिवानंद को यूनियन का संरक्षण बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकारों को स्वामी शिवानंद की मांगों के आगे झुकना होगा। ऐसा नहीं होने पर सरकार के खिलाफ यूनियन के सदस्य सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। गौरतलब है कि मातृ सदन आश्रम हरिद्वार में गंगा, हिमालय और उत्तराखंड बचाने हेतु 3 दिवसीय सेमिनार का दूसरे दिन की शुरुआत पहाड़ की सशक्त एक्टिविस्ट सुशीला भंडारी के गंगा भजन से हुई। इस मौके पर स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि गंगा, हिमालय और उत्तराखंड को बचाने के लिए मातृसदन आश्रम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य सरकार के साथ आम आदमी की अंतर्रात्मा को जागृत करना है। प्रकृति और मानव का सीधा संबंध है। इसका संतुलन बिगड़ने से विनाश का मार्ग प्रशस्त होता है और उत्तराखंड में भी ऐसा ही हो रहा है। समाजसेवी अनिल गौतम ने कहा कि आस्था को वैज्ञानिक रूप से समझाया गंगा जल की शुद्धता मापने के लिए एक्सपेरिमेंट किया। गंगा जल में पशु गोबर मिलाया और 24 घंटे छोड़ दिया। हैरानी हुई देखकर की मालयुक्त गंगा जल साफ हो गया। गंगा की विलक्षणता सड़न को दूर करती है। मुकुंदा दास स्वामी (हरे कृष्णा) स्वामी निगमानंद जी को याद करते हुए गंगा की महिमा का वर्णन किया। मातृ सदन को नमन जो सबको प्रकृति के नष्ट होने और उसका सरंक्षण करने को बार बार समझाते हैं। साऊथ अफ्रीका से आते पूर्व सांसद जयसीलन नायडू ने कहा कि मैं साउथ अफ्रीका से आया हूं, 1860 में मेरी ग्रेट ग्रैंड मदर को वेल्लोर तमिलनाडु से गुलाम बना कर अफ्रीका ले जाया गया। उनको गंगा पूजा न करने का दुख था इसलिए यहां आने पर सबसे पहले गंगा को प्रणाम किया। गंगा की हालत देख कर बहुत दुख हुआ जो प्लास्टिक से अटी पड़ी थी। गांधी जी का सत्याग्रह का आरंभ साउथ अफ्रीका से भारत मे आया।  आपने गांधी को अफ्रीका भेजा और हमने उन्हें महात्मा गांधी बना कर भेजा। अगर हम नदियों को साफ नही रखेंगे तो बीमार पड़ जायेंगे। मुझे नेल्सन मंडेला के साथ काम करने का सौभाग्य मिला जिन्होंने गुलामी को खत्म किया। अफ्रीका की मशहूर नील नदी जो की वहां की लाइफ लाइन है। रूटेन्डो नगारा ने कहा कि अफ्रीका में ऐसा मानते है कि हर नदी की आत्मा होती है। उनसे आज्ञा ले कर ही किसी भी नदी पर बांध बनाना चाहिए। प्रफुल ध्यानी ने कहा कि जो अंकिता भंडारी के साथ हुआ वही गंगा जी का,पेड़ो का और पहाड़ों के साथ हो रहा है। बद्रीनाथ कॉरिडोर के द्वारा गंगा और प्रकृति का विनाश हो रहे हैं। हम सबको गुरुदेव से प्रेरणा लेकर प्रकृति पर्यावरण के प्रति संवेदन शील रहें। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व नाक से संघ की मांगों पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वामी शिवानंद को यूनियन का संरक्षक बनाने की घोषणा की। राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि मातृ सदन के संत सदैव सत्य की लड़ाई लड़ते आये है। स्वामी शिवानंद को यूनियन का संरक्षक बनाने से यूनियन का मान बढ़ा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी पाल,विनोद कश्यप,डॉविजेंद्र चैहान,साजिद,दामोदर,प्रदीप,डीपी राय शुक्रा, अखिल,अक्षय चैधरी,डॉ विजय वर्मा, वर्षा वर्मा, रिद्धिमा पांडे, बृजेश शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए