हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर की छात्रा अन्नु मिश्रा द्वारा ग्यारहवीं रैंक प्राप्त कर कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है। सफलता पर अन्नु मिश्रा को आशीर्वाद देते हुए कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि अन्नु मिश्रा की सफलता से अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा और वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। कालेज प्रबंधन व शिक्षकों ने भी अन्नु मिश्रा को बधाई व शुभकामनाएं दी। अन्नु मिश्रा ने कहा कि कालेज के शिक्षकों के मार्गदर्शन व परिवार के सहयोग से ही वे सफलता प्राप्त कर पायी हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय कड़ी मेहनत के साथ एकाग्रता बेहद जरूरी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को मोबाईल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कड़ी मेहनत व लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment