हरिद्वार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के आह्वान पर हरिद्वार के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मंगलवार से कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कार्यबहिष्कार के कारण हरिद्वार जिले में करीब 800 राशन की दुकानों पर जनता को सात आठ और 9 फरवरी को राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। कार्य बहिष्कार के कारण लोगों को 3 दिन राशन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सोमवार को फेडरेशन हरिद्वार के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड के सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अपने लैपटॉप और ईपास मशीनें बंद रखकर राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे। हरिद्वार जिले के करीब 800 विक्रेता 3 दिन तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कहा कि हमारी मांग है कि विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाया जाए, साथ ही लेबर और अन्य खर्च अलग से मिले, मानदेय 20000 प्रति माह तक होना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 22 मार्च को राज्य के सभी विक्रेता मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में अतुल गुप्ता ,सुभाष जैन, महेश साहू, त्रिलोकनाथ, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, वृद्धि विद्याकुल सहित कई अन्य शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment