हरिद्वार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के आह्वान पर हरिद्वार के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मंगलवार से कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कार्यबहिष्कार के कारण हरिद्वार जिले में करीब 800 राशन की दुकानों पर जनता को सात आठ और 9 फरवरी को राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। कार्य बहिष्कार के कारण लोगों को 3 दिन राशन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सोमवार को फेडरेशन हरिद्वार के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड के सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अपने लैपटॉप और ईपास मशीनें बंद रखकर राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे। हरिद्वार जिले के करीब 800 विक्रेता 3 दिन तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कहा कि हमारी मांग है कि विक्रेताओं का मानदेय बढ़ाया जाए, साथ ही लेबर और अन्य खर्च अलग से मिले, मानदेय 20000 प्रति माह तक होना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 22 मार्च को राज्य के सभी विक्रेता मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में अतुल गुप्ता ,सुभाष जैन, महेश साहू, त्रिलोकनाथ, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, वृद्धि विद्याकुल सहित कई अन्य शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment