हरिद्वार। नशे में धुत दामाद ने सास की गला दबाकर हत्या कर दी। नशा उतरने के बाद उसने खुद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दामाद को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र की महादेवपुरम कालोनी का है। पिछले कई वर्षो से सिडकुल में मजदूरी करके जीवन यापन करने वाली 50 वर्षीया बसंती देवी महादेवपुरम कालोनी में किराए के मकान में रहती थी। उसके घर से कुछ ही दूरी पर उसका दामाद सुरेंद्र भी परिवार के साथ रहता है। कुछ समय से बसंती देवी व सुरेंद्र के बीच अनबन चल रही थी। आरोप है कि रविवार रात सुरेंद्र ने जमकर शराब पी। सोमवार को नशे में धुत सुरेंद्र अपनी सास बसंती के घर पहुंचा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नशे की हालत में वह मौके पर ही बैठा रहा। नशा उतरने पर उसने ससुराल वालों और पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment