हरिद्वार। भेल स्थित शिवडेल स्कूल में ग्रेडिंग एंड डेमोंसट्रेशन शो के दौरान आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट उत्तराखंड के चीफ अमित कुमार चैधरी ने शरीर की शक्ति एवं दक्षता को दर्शाते हुए भारी भरकम बस को अपने पेट के ऊपर से उतारने का हैरतअंगेज कारनामा किया। इसके अलावा उन्होंने पैरों में आग जलाकर किक फाइट, मटके तोड़ने, आग के गोले से सुरक्षित निकलने, पत्थर की टाइल्स हाथों से तोड़ने, हाकी स्टिक तोड़ना आदि मार्शल आर्ट करतबों का प्रदर्शन भी किया। शौ के दौरान अमित कुमार चैधरी ने चाकू के वार से सुरक्षित बचने जैसे आत्मरक्षा के गुर तथा इस दौरान शरीर पर नियंत्रण रखने की कला का भी प्रदर्शन किया। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को काफी कुछ जानने समझने का अवसर मिला। इस दौरान अमित कुमार चैधरी ने कहा कि देश को मजबूत करना है तो मिक्स मार्शल आर्ट जरूर सीखें। पुलिस फोर्स में भी मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मौका मिलता है। ऐसे में जब अपराध लगातार बढ़ रहे हैं तो मार्शन आर्ट के प्रशिक्षण से समाज और देश का भला किया जा सकता है। खासतौर पर महिलाओं को इसे जरूर सीखना चाहिए। इससे वह अपनी रक्षा स्वयं करने में समर्थ होंगी। अमित कुमार चैधरी ने केंद्र एवं राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट की कला प्राचीन समय से देश में अपनाई जाती है। कराटे मिक्स मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेलों को बढ़ावा देना होगा। युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्कूल, कॉलेज, शहरों और गांवों मे कराटे मिक्स मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं।
Comments
Post a Comment