हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता के निधन पर फाउंडेशन की हरिद्वार इकाई ने शोकसभा का आयोजन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित शोकसभा के दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता ने कहा कि दिवंगत सोहनलाल गुप्ता वैश्य समाज के स्तंभ थे। उनके निधन से समाज में आयी रिक्तता को कभी भरा नहीं जा सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि जीवन पर्यन्त व्यापारी हितों व समाज की मजबूती के लिए संघर्ष करने वाले सोहनलाल गुप्ता के निधन से समाज को गहरा आघात लगा है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज उत्थान में योगदान करना चाहिए। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय सोहनलाल गुप्ता का कृतित्व हमेशा समाज को प्रेरणा देता रहेगा। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज हित में योगदान करने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, माध्विक मित्तल, महावीर मित्तल, राकेश गोयल, गिरीश अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रवीन गुप्ता, रामबाबू बंसल, संजय गुप्ता, जयभगवान गुप्ता, आरके गुप्ता, मुदित तायल, डा.अजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,सुनित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,रामनिवास गोयल, रागिनी अगवाल,अंजलि माहेश्वरी, उर्मिला अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment