हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता के निधन पर फाउंडेशन की हरिद्वार इकाई ने शोकसभा का आयोजन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित शोकसभा के दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन पराग गुप्ता ने कहा कि दिवंगत सोहनलाल गुप्ता वैश्य समाज के स्तंभ थे। उनके निधन से समाज में आयी रिक्तता को कभी भरा नहीं जा सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि जीवन पर्यन्त व्यापारी हितों व समाज की मजबूती के लिए संघर्ष करने वाले सोहनलाल गुप्ता के निधन से समाज को गहरा आघात लगा है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज उत्थान में योगदान करना चाहिए। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय सोहनलाल गुप्ता का कृतित्व हमेशा समाज को प्रेरणा देता रहेगा। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज हित में योगदान करने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, माध्विक मित्तल, महावीर मित्तल, राकेश गोयल, गिरीश अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रवीन गुप्ता, रामबाबू बंसल, संजय गुप्ता, जयभगवान गुप्ता, आरके गुप्ता, मुदित तायल, डा.अजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,सुनित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,रामनिवास गोयल, रागिनी अगवाल,अंजलि माहेश्वरी, उर्मिला अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment