हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित रामलीला ग्राउंड में ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल धनराशि जमा की गई और बिल जमा ना करने वाले लगभग 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। शिविर में मौजूद उपखंड अधिकारी नीरज सैनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की मदद के लिए विभाग द्वारा लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में विद्युत बिल जमा करने के साथ बकाया बिलों को भी जमा करने की सुविधा दी जा रही है। त्रटिपूर्ण बिलों को ठीक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा कराना चाहिए। इस अवसर पर सहायक अवर अभियंता मुकेश रवि,लाइनमैन श्रवण गिरी,कल्लू हसन आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment