Skip to main content

स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता को देश और समाज हित में बेहद जरूरी


 हरिद्वार। काठगोदाम (नैनीताल) उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की राज्यस्तरीय प्रमुख पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलास्तरीय सम्मेलन में पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता को देश और समाज हित में बेहद जरूरी बताया गया। सम्मेलन में इस बात जोर दिया गया कि अपने हित साधन के लिए ‘पत्रकारिता’ और ‘संगठन’ में शामिल होने वालों के साथ सख्त रूख अपनाया जाना चाहिए तथा ऐसे तथाकथित पत्रकारों को मीडिया संस्थानों और संगठनों से बाहर किया जाना चाहिए जो ‘पत्रकार’ और ‘पत्रकारिता’ के चरित्र से प्रतिकूल आचरण कर रहे हैं। काठगोदाम स्थित राज्य अतिथिगृह के सभागार में यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में जिलेभर से बड़ी संख्या में आये पत्रकारों के शिरकत कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अनेक सुझाव साझा किये। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित स्तरहीन लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए अलग-अलग संगठन बनाकर पत्रकारों को गुमराह करने साथ हमारी एकता को कमजोर हो रहे हैं। कहा गया कि मीडियाकर्मियों के हितों के संरक्षण के लिए आज एकजुटता के साथ सामूहिक रूप से सैद्धांतिक लड़ाई लड़ने की जरूरत है और ऐसे लोगों को दरकिनार किया जाना चाहिए,जो गरिमापूर्ण आचरण और व्यवहार नहीं कर रहे हैं। बैठक में आगामी माह रूद्रपुर (जनपद उधमसिंहनगर) में आयोजित होने वाले यूनियन के द्विवार्षिक महाधिवेशन पर भी चर्चा हुई। यह निर्णय लिया कि जनपद से बड़ी संख्या में यूनियन प्रतिनिधि महाधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में सपष्ट रूप से कहा गया कि जो व्यक्ति देश और समाजहित में संगठन की सेवाभावना, विचारधार और अनुशासनबद्ध के साथ कदमताल करने को तैयार हैं वही लोग संगठन में रहें। इस अवसर में यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी द्वारा यूनियन की जनपद इकाई की सक्रियता और सशक्तता के लिए कई पदां का समायोजन और पुनर्गठन कर दूसरे सदस्यों को नई जिम्मेदारियों दी गई जिसमें जिला इकाई में पूरन रूवाली को महासचिव, सुरेन्द्र सिंह मौर्य को सचिव, ईश्वरी दत्त भट्ट कोषाध्यक्ष, बसंत बल्लभ जोशी को संगठन मंत्री, शंकरदत्त पाण्डे को प्रचार मंत्री, हेमचन्द्र लोहनी को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। जबकि भानू प्रताप बोरा की जगह आनन्द कुमार बत्रा को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्मेलन में कृषि पत्रकारिता के लिए पत्रकार एवं प्रगतिशील किसान नरेन्द्र मेहरा और पत्रकारिता के लिए वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार धर्मानन्द खोलिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, उधमसिंह जनपद के संरक्षक अमरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल,उपाध्यक्ष सादाब हुसेन,महासचिव सागर गाबा,कोषाध्यक्ष गिरधर रावत, सचिव स्वराज पाल और सूर्या सिंह राणा सहित वरिष्ठ पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट, धर्मानन्द खोलिया,शंकरदत्त पाण्डे, आनंद कुमार बत्रा,राजकुमार केसरवानी, अरशद अली, विजय कुमार गुप्ता, रमेश परगाई,नरेन्द्र मेहरा,हेमचन्द्र लोहनी, भानू प्रताप सिंह बोरा,सुरेन्द्र सिंह मौर्य, बसंत बल्लभ जोशी,पूरन रूवाली,मनोज कुमार जोशी,दानसिंह लोधियाल,पंकज सिंह बिष्ट,सागर गाबा ,अनवार हुसेन अंसारी,मुन्ना अंसारी, प्रेम सिंह दानू, राकेश सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मानंद खोलिया ने किया। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।