हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी संदीप कुमार एवं उसकी पत्नी शारदादेवी ने पड़ोस के ही सुषमा सागर पर आरोप लगाया है कि उसने उसका तीस हजार रूपये उधार लिया हुआ नही वापस कर रहा है। साथ ही माॅगने पर सबक सिखाने की धमकी भी देता है। संदीप कुमार ने कहा है कि विगत 12फरवरी की रात्रि को जब वह अपने द्वारा दी गई उधार की रकम 30हजार रूपये व चाॅदी सोने के आभूषण वापस माॅगने गये तो सुषमा सागर ने पुलिस में होने का रौब दिखाकर मुझे और मेरी पत्नी को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया और रेल चैकी ज्वालापुर में जबरन बुला लिया,जहंा पर हम दोनो के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उधार ली गई राशि वापस देने से इंकार कर दिया।आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में सुषमा सागर ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराये है,आशंका है कि भविष्य में पुलिस उसका दुरूप्रयोग कर सकती है। आशंका जाहिर की है कि सुषमा सागर से अपनी व अपने पिताजी की जान माल का खतरा है। आशंका जतायी है कि भविष्य में सुषमा सागर उसके साथ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती है। उन्होने पुलिस अधिकारियों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उधार की तीस हजार रूपये के अलावा साढे तीन लाख के आभूषण दिलाने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment