हरिद्वार। रतमऊ नदी में अवैध खनन रोकने के दौरान पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी बहादराबाद थाने में हिस्ट्रीशीटर है, आरोपी के खिलाफ हत्या आर्म्स एक्ट एवं बलवे सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस ने शुक्रवार देर रात और आज शनिवार सुबह मुकदमे में नामजद आरोपियों के घरों में दबिश दी लेकिन आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं। शांतरशाह चैकी प्रभारी की शिकायत पर अवैध खनन करता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार रुड़की रोड पर स्थित औरतों में नदी में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने पर खनन कर रहे लोगों ने पुलिस के ऊपर ही ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने 10 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने अवैध खनन करने सहित विभिन्न प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस टीम के आने के साथ ही अधिकांश अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी बहादराबाद नितेश शर्मा के अनुसार इमरान पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि साजिद पुत्र शमशाद, खालिद पुत्र इरफान, फरियाद पुत्र रईस, फरमान पुत्र गंगा, राहुल पुत्र अमन ,मीनू पुत्र शमशाद निवासी बढेड़ी राजपूतान फरार है,ं जिनकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment