हरिद्वार। समाजसेवी हन्नी सिंह पुंडीर ने पुलिस प्रशासन से कनखल स्थित रामकृष्ण अस्पताल के बाहर चल रही वाहन पार्किंग को हटाने की मांग की है। हन्नी सिंह पुंडीर ने कहा कि अस्पताल के सामने संकरी सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग का संचालन हो रहा है। संकरी सड़क पर वाहन खड़े होने से भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि बंगाली मोड़ से थाना कनखल तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। लेकिन रामकृष्ण अस्पताल के सामने अवैध रूप से वाहन पार्क कराए जाने के कारण लोगों को इस मार्ग पर अपने वाहन लेकर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई हादसा होे सकता है। अस्पताल में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज आते हैं। मरीजों और उनके तिमारदारों के वाहन अवैध रूप से सड़क पर पार्क कराए जा रहे हैं। प्रशासन को सड़क पर अवैध रूप से चलायी जा रही वाहन पार्किंग को बंद कराकर अस्पताल के प्रांगण में शिफ्ट कराना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment