हरिद्वार। बृहष्पतिवार को आयोजित किए जा रहे नेशनल फ्रंट आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भेल सेक्टर तीन स्थित हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने बताया कि भेल सेक्टर वन स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित किए जा रहे अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अधिवेशन में एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रमिक नेता डा.दीपक जायसवाल मुख्य अतिथी होंगे। यूनियन के संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एलजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एके वाजपेयी, दिल्ली संविदा कल्याण बोर्ड के सदस्य सुनील रेसवाल भी अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। रामयश सिंह ने बताया कि अधिवेशन में उत्तराखंड में श्रमिकों के हितों के लिए महासंघ द्वारा किए जा रहे के कार्यो, राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिको को आने वाली समस्याओं एवं उनके निरस्कारण, श्रमिको के सम्बंध में चल रही राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय योजनाओं के विषय पर चर्चा होगी। बैठक में यूनियन के महामंत्री विकास सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप,जगत सिंह रावत, अमित गोगना, राकेश मालवीय, अर्जुन सिंह, बलवीर रावत,अरविंद मावी,मोहित शर्मा, नवीन, हरिहर प्रसाद, यशवंत, अशोक सिंह, अजीतपाल, चंद्रमोहन, इंदरजीत भंडारी, कामता प्रसाद, जेपी शाह, सुमित, विजय, इस्तकार, पहलाद, रविन्द्र गिल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment