हरिद्वार। 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने के मामले में एडीजे विशेष जज पोक्सों न्यायाधीश अंजलि नौलियाल ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। विशेष कोर्ट ने दोषी युवक को 20 वर्ष की कठोर कैद और 1 लाख तेरह हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चंद्र चौहान के अनुसार 10 मई 2021 को सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की वारदात की गई थी। ड्यूटी से लौटी मां को पीड़ित किशोरी ने सारी आपबीती बताई थी। शिकायतकर्ता मां के पूछताछ करने पर पीड़ित ने बताया कि आरोपी काफी वक्त से उसे प्रताड़ित कर उत्पीड़न कर रहा था। घटना वाले दिन युवक उसके घर में आकर जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी व मारपीट भी की थी। घटना के डेढ़ महीने बाद शिकायतकर्ता आरोपी विपुल कुमार पुत्र रामकरण सिंह निवासी ग्राम मीरापुर खादर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। मामले की विवेचना के बाद विवेचक ने युवक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी शासकीय अधिवक्ता के अनुसार सरकार की ओर से इस मामले में 7 गवाह पेश किए गए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment