हरिद्वार। सहजयोग ध्यानकेन्द्र की संस्थापिका निर्मलादेवी माताजी का जन्म शताब्दी समारोह 21 मार्च को देशभर सहित विश्व के 80 से ज्यादा देशों में सहजयोग के अनुयायियों द्वारा मनाया जा रहा है। विदित हो कि माता निर्मलादेवी का जन्म 21 मार्च 1923 को मध्य प्रदेश के छिन्वाड़ा में हुआ था। 05 मई 1970 को उन्होंने सहजयोग ध्यानकेन्द्र की स्थापना की। लता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार स्थित माता निर्मला देवी के अनुयायियों द्वारा जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सामूहिक सहज योग ध्यान केंद्र, जगजीतपुर में रविवार को प्रातः 10ः30 बजे नियमित साप्ताहिक निःशुल्क सहजयोग ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोई भी सत्य का साधक यहां आकर कुंडलिनी जागरण के द्वारा अपना आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर सकता है और नियमित सहज योग ध्यान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने अनुयायियों व स्थानीय जनता से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment