हरिद्वार। नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती ने शनिवार को नगर निगम के विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अनुभागों में अनुपस्थित पाए गए करीब 3 दर्जन कर्मचारियों पर अनुपस्थिति रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। नगर आयुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने नगर निगम के विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग विभागों के 34 कर्मचारी कार्यस्थल पर नहीं मिले। नगर आयुक्त ने शनिवार को सुबह 10ः30 बजे निर्माण, टैक्स, स्वास्थ्य, लेखा और डिस्पैच अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण अनुभाग में 5,टैक्स अनुभाग में 13, स्वास्थ्य अनुभाग में 10, लेखा अनुभाग में चार और डिस्पैच में 2 कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए है।ं नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में इस प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment