हरिद्वार। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने राजस्वकर्मियों से कहा है कि कर्मचारी और अधिकारी जनता के प्रति अपने व्यवहार में मधुरता लायें। उन्होने कहा कि सुगमता के साथ-साथ कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित करते हुए निस्तारित करें। शुक्रवार को तहसील में राजस्व कर्मियों की समीक्षा बैठक लेते हुए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि राजस्व विभाग आम जनता से जुड़े कार्यों का निर्माण करने के लिए सरकार की सबसे महत्वपूर्ण मशीनरी है। उन्होंने शासन एवं आयोग के स्तर पर महत्वपूर्ण एवं सीएम हेल्पलाइन पर आयी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया। एसडीएम द्वारा खतौनी में खातेदारों के अंश निर्धारण कार्य में गति लाने के लिए सभी लेखपालों को निर्देशित भी किया गया। समीक्षा बैठक में तहसीलदार रेखा आर्य, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र नौटियाल, रजिस्ट्रार कानूनगो रमेश प्रसाद के अलावा राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment