वरूण बालियान, नितिन तेश्वर,विपिन पेवल,मुरली मनोहर, विकास चंद्रा ने जमकर किया विरोध
हरिद्वार। राहुल गांधी के समर्थन में चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन करने जा रहे सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने भगतसिंह चौक पर ही रोक लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिस प्रकार राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई। उससे साफ है कि सरकार सच्चाई से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी पुलिस के माध्यम से कांग्रेस की आवाज को दबाने का काम कर रही है। वरूण बालियान ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। युवा कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, विपिन पेवल, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, अमन गौड़, विवेक भूषण विक्की ने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाने वाली आवाजों को दबाया जा रहा है। इस दौरान मुरली मनोहर, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान,अमरदीप रोशन,अंकित चौहान,अमन गर्ग,नितिन तेश्वर, अंकित चौहान, भूषण शर्मा, अमन कुमार,सुनील कुमार,एनएसयूआई अध्यक्ष याग्यिक,विकास चंद्रा,राजीव भार्गव,नितिन कौशिक,शुभम जोशी,समर्थ अग्रवाल,विवेक भूषण, दिव्यांश अग्रवाल, अनिल चौहान, भूपेंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया,अंकित शर्मा, अजय शर्मा,सुरेंद्र यादव, अज्जू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment