पुलिसकर्मियों के पतंजलि में उपचार व पतंजलि के नाम पर की जा रही ठगी पर रोक लगाने के संबंध मे की वार्ता
एसएसपी ने की योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने योगगुरू बाबा रामदेव से भेंटकर कर विभिन्न रोगों से पीड़ित पुलिस कर्मचारियोें के भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं योग से इलाज करने के संबंध में वार्ता की। बाबा रामदेव से वार्ता के दौरान एसएसपी ने सामान्य एवं गंभीर रोगों से पीड़ित पुलिसकर्मियों को पतंजलि में समुचित उपचार के सबंधी वार्ता करते हुए पतंजलि के नाम पर की जा रही ठगी पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीमें गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात भी कही। पतंजलि का नाम खराब करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही साईबर ठगी से आम जनता एवं पतंजलि को हो रही परेशानी के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि पतंजलि द्वारा विभिन्न थानों में दर्ज कराए गए साईबर मुकद्मों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस टीम गठित करने साथ लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। ऑनलाईन ठगी को रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। पुलिसकर्मियों के आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे विश्व में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को पंतजलि में समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment