200मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय हेमा व तृतीय निशा रही। 800 मीटर रेस में प्रथम हेमा, द्वितीय मुसकान व तृतीय मुकेश रहीं। हाई जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय नीशा व तृतीय पल्लवी रहीं। शॉट फूट में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय पल्लवी रही। जैवलिंग थ्रो में प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा व तृतीय प्रीति रही। 100मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। 400मीटर रेस में प्रथम सोनिका, द्वितीय कोमल व तृतीय अनीता रही। लांेग जम्प में प्रथम पूजा, द्वितीय सोनिका व तृतीय हेमा रही। ट्रिपल जम्प में प्रथम हेमा, द्वितीय पूजा व तृतीय सोनिका रही। डिश्कस थ्रो में प्रथम अंजलि, द्वितीय पूजा व तृतीय खुशी रही। नॉन टीचिंग फिमेल व मेल की 100 मीटर रेस में फिमेल में प्रथम स्थान पर सरिता, द्वितीय स्थान पर संजू व तृतीय शारदा रही व मेल में प्रथम स्थान पर सोनू, द्वितीय सुरेंद्र व तृतीय मुकेश रहा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment