’हरिद्वार’समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं ने वूमेन पावर ग्रुप बैनर के तहत स्थानीय होटल में होली का उत्सव मनाया.उत्सव में गणेश वंदना और कृष्ण भजन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भ्रूण हत्या संबंधित एक छोटी बालिका आरना चौहान द्वारा कविता प्रस्तुति रही. वूमेंस पावर ग्रुप की अध्यक्षा निधि शर्मा ने कहा की होली का उत्सव हमने लाल रंग के परिधान का थीम रखा था .होली के गीतों पर लगभग सभी महिलाओं के पाव थिरके और वे अपने को रोक ना पाए ,सब ने मिलकर खूब होली का रंग उड़ाया.समाजसेवी कमला जोशी ने कहा कि सब महिलाओं को एक दूसरे का साथ देना चाहिए जब महिलाएं संगठित होंगी तो कोई भी पुरुष उंगली नहीं उठा सकता है.कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद शिवानी विनायक ने किया. होली के रंगारंग कार्यक्रम में पुराने गीतों और कृष्ण भजनों का सबने आनंद लिया.सेंट थॉमस एकेडमी की प्राचार्य,अंजू द्विवेदी,शिक्षाविद रूपल अरोड़ा,राष्ट्रीय कोच आरती सैनी,योगाचार्य शैली त्यागी,नविता रावत,अनीता शर्मा रुचि घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment