हरिद्वार। हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में समस्या सुनने के बाद उन्होंने शाहपुर शीतला खेरा के पंचायत घर में बने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्कूल प्रांगण में लगे हैंडपंप को चलवाया तो हैण्डपंप से पानी नहीं निकला,साथ ही निरीक्षण में पाया कि स्कूल में 109 बच्चों पर मात्र एक ही अध्यापिका है। यह स्थिति देखकर एसडीएम नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर शीतला खेड़ा में प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान सबसे अधिक समस्या पेंशन किसान सम्मान निधि राशन कार्ड के साथ-साथ आवास योजना की सामने आई। एसडीएम ने इन समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जनता दरबार में एसडीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन आपके लिए और प्रशासन आपकी हर समस्या के प्रति संवेदनशील है। आपकी जो भी समस्या है उसे प्रशासन के समक्ष बेहिचक बताएं। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक सैनी, छत्रपाल, सरदार रोहतास, चरण सिंह चौहान, संजय सरदार, करण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment