Skip to main content

लूटपाट के इरादे से घर में घुसे सपेरा गैंग के सदस्य को पिता पुत्र ने दबोचा

 पुलिस ने किए गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार,नकदी, जेवरात, तमंचा, कारतूस बरामद



हरिद्वार। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे सपेरा गैंग के एक सदस्य को मकान मालिक पिता पुत्र ने दबोच लिया। ग्रामीणों के इकठ्ठा होने पर अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ के बाद छापेमारी करते हुए गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। गैंग लगातार लूटपाट व चोरी वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कई घटनाओं में लूटी गयी नकदी, जेवरात व तमंचा आदि बरामद किए हैं। लूटपाट करने आए गैंग के सदस्य को दबोचने वाले पिता पुत्र को एसएसपी ने सम्मानित किया है। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 15 मार्च की तड़के लकसर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में तीन बदमाश दीवार फांदकर नीरपाल कें घर मे घुसे और हथियारों के दम पर परिवारजनों को धमकाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। नीरपाल और उनके पुत्र उपलक्ष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक बदमाश ने उपलक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल बाल बचा। पिता पुत्र ने हिम्मत से काम लेते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड लिया। जबकी 2 अन्य बदमाश ग्रामीणों की भीड़ जमा होती देख फरार हो गए। सूचना मिलने पर लकसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को इलाज के सीएचसी लकसर भिजवाया। साथ ही पकड़े गए बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी को तमंचे व कारतूस सहित हिरासत में लेकर फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। पूछताछ में गैंग के सदस्य गगन ने बताया कि उसने अपने भाई नितिन व वतन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके सपेरा गैंग ने लकसर क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों गगन पुत्र ओमप्रकाश, नितिन पुत्र विनोदनाथ, पूजा पत्नि सोनू बंगाली, गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी ग्राम घिस्सपुरा पथरी व गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्ट आश्रम थाना श्यामपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशनदेही पर अलग-अलग वारदातों में लूटी गयी नकदी व जेवरात आदि बरामद किए। गैंग के तीन सदस्य वतन पुत्र ओमप्रकाश, घमीर पुत्र नीटू व नीूट पुत्र कमलू निवासी ग्राम घिस्सुपुरा पथरी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह,एसएसआई अंकुर शर्मा,सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल,भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक रावत,लकसर कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत,रायसी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीन बिष्ट,महिला कांस्टेबल गीता चौहान, हेड कांस्टेबल बलविन्द्र सिंह,कांस्टेबल अनिल पंवार,दीपक ममंगाई,अजीत तोमर, ध्वजवीर सिंह, तरसेम सिंह आदि शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस