हरिद्वार। विवान फाउंडेशन की और से 2 अप्रैल को जय हिंद ह्यूमनिटि एचिवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेवी वर्षा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अधिकारों के क्षेत्र में कार्य कर रहे फाउंडेशन की और से शुभारंभ बेंकट हॉल में आयोजित किए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में उर्त्कष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किए जाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक,नगर विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई और दिल्ली से भी कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस दौरान नीलिमा ठाकुर,रितिका वालिया,अमित चौहान,जतिन चौहान, मीनू राजपूत आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment