हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सभी अधिकारियों को होली पर्व के अवसर मुख्यालय पर उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि 7 मार्च को होलिका दहन एवं 8 मार्च को फाग मनाया जाएगा। पर्व पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति आवश्यक है। इसलिए सभी अधिकारी व विभागाध्यक्ष 7 एवं 8 मार्च को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। आपात स्थित में पूर्वानुमति के उपरान्त ही अधिकारी मुख्यालय छोड़ सकेंगे। आदेशों की अवेहलना किए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment