हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक की जाने वाली मां भगवती के सभी स्वरूपों की आराधना व पूजन से प्रसन्न होकर मां दुर्गा अपने भक्तों का कल्याण करती है। नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्री दक्षिण काली मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां दक्षिण काली के दर्शन करने मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जिससे भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर पंडित राहुल शास्त्री व आचार्य सागर झा की भजन मंडली ने मां दुर्गा को समर्पित भजन प्रस्तुत किए। भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव से विभोर होकर श्रद्धालु भक्त देर तक झूमते रहे। स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 28 मार्च को आयोजित की जा रही भजन संध्या में दिल्ल्ी और मुंबई के मशहूर भजन गायक अपने सुरों का जादू बिखरेंगे। इस दौरान स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवनदत्त मिश्र,प्रमोद पांडे,लाला बाबा, मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद, सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment