हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने घरेलू रसोई गैस सिंलेंडर के दामों में पचास रूपए की बढ़ोतरी किए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय से पहले से ही महंगाई की मार झेल रही गरीब जनता की तकलीफ और बढ़ेगी। सरकार को अपने इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में देश में महंगाई और बेरोजगारी बेहताशा बढ़ी है। सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। लेकिन आसमान छूती महंगाई के इस दौर में खाने पीने व सभी जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गरीब मध्यम वर्ग के सामने परिवार चलाना बड़ी चुनौती हो गया है। सरकार का कहना है कि देश में 80 करोड़ जनता गरीब है। जिन्हें फ्री राशन दिया जा रहा है। पाहवा ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। देवभूमि भैरव सेना संगठन भाजपा और हिंदुत्व के लिए काम करने वाला संगठन है। लेकिन सरकार की नीतियों को लेकर संगठन जनता को जवाब नहीं दे पा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनता विरोधी नीतियों का बड़ा कारण विपक्ष का नहीं होना है। विपक्ष मजबूत होता है तो सरकार को ऐसे कड़े निर्णय लेने से पहले सोचना पड़ता है। सरकार को व्यापक जनहित को देखते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गयी बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment