हरिद्वार। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट,अपर सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने दस वर्ष की कैद तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 फरवरी 2016 को रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा अपने सहकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर पुल सुमन नगर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बहादराबाद की ओर से चरस लेकर आने वाला है। जल्दी करने पर वह पकड़ा जा सकते हैं। सूचना पर यकीन कर के उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी सदर को सूचना दी और स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर बहादराबाद पुल पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे थे। तभी एक मोटरसाइकिल सवार बहादराबाद की ओर से आया जिसे सुमन नगर पुल पर रोकने का प्रयास किया तो वह निकल कर भागने लगा था जिस पर पुलिस वालों ने घेर घोटकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया था। पकड़े गए व्यक्ति अमित बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी आनंदपुर सत्संग भवन समालखा पानीपत हरियाणा ने पूछताछ पर बताया था कि उसके पास चरस है। जिसे बेचने आया है। उसकी तलाशी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार के समक्ष कराई गई थी। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1किलो 70 ग्राम बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से 6 गवाह पेश किए गए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को चरस रखने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष की कैद तथा 1 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment