हरिद्वार। सनातन धर्म और संस्कृति में चैत्र नवरात्रि का बड़ा महत्व है इन नौ दिनों में मां दुर्गा शक्ति की विशेष पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की जाती है। नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा आदि शक्ति की साधना से साधक में आध्यात्मिक उन्नति और आत्मबल बढ़ता है उक्त उद्गार बाबा वीरभद्र सेवाश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज फरसे वाले बाबा ने श्रद्धालु भक्तों को आर्शीवचन देते हुए कहे। फरसे वाले बाबा ने कहा कि नवरात्र के चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के चौथे दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद साफ-सूथरे वस्त्र धारण कर मां कुष्मांडा का ध्यान कर उन्हें धूप,गंध,अक्षत,लाल पुष्प,सफेद कुम्हड़ा,फल और सूखे मेवे अर्पित करे, साथ ही घी का दीपक जलाएं। मां कुष्मांडा की पूजा का मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कुष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी होता है। मां कुष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली होती है। मां कुष्मांडा की पूजा से बुद्धि का विकास होता है साथ ही जीवन में निर्णय लेने की क्षमता और शक्ति बढ़ती है। मां दुर्गा का यह स्वरुप अपने भक्तों को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में निरंतर सहयोग करने वाला माना गया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बीमार व्यक्ति यदि देवी मां कुष्मांडा की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर ले तो उसके सेहत को लाभ पहुंचता है। दही और हलवे का भोग लगाकर मां कुष्मांडा का ध्यान करते ही मां की आराधना करे और पूजा के समापन के पर माता कूष्मांडा की आरती कर विश्व के कल्याण की कामना करनी चाहिए अपना कल्याण स्वतः हो जाता है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment