Skip to main content

महिला सशक्तिकरण सप्ताह महिलाओं की शक्ति - गौरा शक्ति

 हरिद्वार। वर्तमान में प्रधानाचार्य,पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह में आज को उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती की अध्यक्षता में संस्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का सम्मेलन लिया गया। आज के सम्मेलन में सर्वप्रथम सुश्री भारती के द्वारा सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। सुश्री भारती के द्वारा परिवारजनों के द्वारा बताई गई समस्याओं को नोट कर सम्बंधित अधिकारियों की तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। इसके पश्चात सुश्री भारती एवं जी0आर0पी0 लक्सर से आई महिला उपनिरीक्षक ममता गोला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं उसमे मौजूद गौरा शक्ति एप्प के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। ममता गोला के द्वारा गौरा शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में समझाते हुए कहा गया कि यह एप्प प्रत्येक महिला के लिये एक सुरक्षा कवच की तरह हैं जो हर समय, हर जगह, हर परिस्थिति में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए हर किसी के मोबाइल में इस एप्प का इंस्टॉल रहना अत्यंत आवश्यक है। सम्मेलन के अंतिम चरण में संस्थान की लिपिक शाखा के कर्मचारियों दीपक एवं अमित के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारीगणों को अपनी ए0सी0आर0 ऑनलाइन स्वयं भरने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान संस्थान के सैन्य सहायक मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, अन्तःकक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान,एच0डी0आई0 संदीप नेगी,उ0नि0 सरला रानी,उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 निशांत कुमार,उ0नि0 गीता पाण्डे,उ0नि0 शेख सद्दाम,उ0नि0 प्रेम प्रकाश भट्ट, आंकिक अभिषेक डोभाल,अपर उपनिरीक्षक विक्रम तोमर,सुनील तोमर,रत्न सिंह,संदीप राज,यशवंत सिंह, रविन्द्र कुमार,नवीन जोशी,भुवन उप्रेती पी0टी0आई0 सुनील कुमार,पी0टी0आई0 जितेंद्र असवाल, पी0टी0आई0 सोनू कुमार,लांसनायक सोनिया चौधरी,महिला आरक्षी प्रीति मैथानी, अमरषा चौधरी आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए