हरिद्वार। उत्तराखण्ड पत्रकार संघ एवं जिला प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार की और से रविवार को ज्वालापुर स्थित होटल क्लासिक रेजीडेंसी में फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक संत महापुरूष,कई वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व गणमान्य लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि कार्यक्रम में संत महापुरूष व अतिथी फूलों से होली खेलेंगे। प्रसिद्ध भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। कौशिक आर्ट क्रिएशन गु्रप के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि रमेश रमन करेंगे। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारिता के प्रति अपने दायित्व को निभाने के साथ उत्तराखण्ड पत्रकार संघ समाज के प्रति जिम्मेदारियों को भी निभा रहा है। संघ की और से आयोजित की जाने वाली फूलों की होली का सभी पूरे वर्ष इंतजार करते हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गयी है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सारिका प्रधान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप वालिया,संगठन मंत्री रूद्र वालिया,उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,प्रदेश सचिव हिमांशु वालिया,प्रचार मंत्री नितिन शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment