हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को पत्र लिखकर पॉड कार का रूट शहर के अंदर के बजाए गंगा किनारे की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि वर्ष भर होने वाले लक्खी स्नान पर्वो पर लाखों की भीड़ शहर में उमड़ती है। कुंभ के दौरान देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। कुंभ के दौरान अखाड़ों की पेशवाई भी शहर से होते हुए गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचती हैं। यदि पॉड कार का संचालन शहर के अंदर से होता है तो सड़कों की चौड़ाई कम होने की वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भूमिगत विद्युत लाइन, गैस लाइन ,सीवर और पानी की लाइनें भी परियोजना में बाधक बनेगी। सड़को पर पिलर लगने पर परियोजना अवधि तक व्यापार प्रभावित होगा। सेठी ने कहा कि इस सबको देखते हुए पॉड कार का संचालन गंगा किनारे किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से कॉरिडोर और पॉड कार परियोजना को लेकर व्यापारियों में बने भय के माहौल को दूर करने की मांग भी की। कहा कि जिला प्रशासन योजना के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराए। किसी भी रूप में व्यापारी का उत्पीड़न न हो। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, तरुण यादव, राजेश भाटिया, धर्मपाल प्रजापति, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, पंकज माटा, गौरव गौतम, एस एन तिवारी, अनिल कुमार, गणेश शर्मा शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment