हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में करोड़ों की जमीन की मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब ढाई साल से फरार चल रहा था। हालांकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। आरोप है कि एक कंपनी को जमीन बेचने के नाम पर 2 करोड़ 40लाख रुपए हड़प लिये। सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार मामले में आरोपी कृष्ण पाल शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार को सिडकुल से गिरफ्तार किया गया है। रमेश तनवार के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में आरोग्य फॉर्मूलेशंस के निदेशक डॉ महेंद्र आहूजा ने आरोपी कृष्ण पाल शर्मा और ऋषि पाल सिंह से एक जमीन का 2करोड़ 40लाख रुपए में सौदा तय किया था। मामले में आरोप है कि पूरी रकम देने के बावजूद जमीन उनके नाम पर नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों को तलाश कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment