हरिद्वार। चंडीपुल के नीचे गंगा किनारे अबोध बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। शव की पहचान शेर सिंह निवासी नेहटोर बिजनौर हाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद गैंडीखाता थाना श्यामपुर पुत्री कुमारी माही के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामना आया कि लंबे समय तक निमोनिया से ग्रस्त होने के चलते बालिका की मृत्यु हो गयी थी। जिसे परिजनों चंडीघाट शमशान के पास गंगा तट पर दफना दिया था। बारिश के कारण गंगा में पानी बढ़ने से शव गंगा में आ गया। जांच पड़ताल के पश्चात पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment