हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में सवारी बैठाने को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों एवं उनके रिश्तेदारों के बीच चले लाठी-डंडे में के मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर कोतवाली ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त विष्णु घाट क्षेत्र में सवारी को लेकर दो ऑटो रिक्शा चालक आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते अपने समर्थकों के साथ उनके बीच मारपीट हो गई। मारपीट होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के वहां पहुंचने पर दोनों पक्ष इधर-उधर हो गए। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई है। एक पक्ष की तरफ से ऋषि भवन विष्णु घाट निवासी अंशु ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपने पिता लक्ष्मण सिंह के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वहां पहुंचे गौरव काका और राजन ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके चाचा ताऊ के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि लकवाग्रस्त होने के बाद उसके ताऊ को भी बुरी तरह पीटा गया। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से निशांत शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि पप्पू, सुशील, अंशु निवासीगन विष्णु घाट ने उसके पिता बहन और ससुर को बुरी तरह पीटा। यही नहीं बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के अनुसार दोनों पक्षों के बीच ऑटो में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ था। इन सभी के रिश्तेदार पेशे से ऑटो चालक हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment