हरिद्वार। पंजाब से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है उतयरखण्ड के कई जिलों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में अलर्ट किया गया है और पुलिस अमृतपाल की तलाश के लिए जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह ने जनपद की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने,तमाम धर्मशालाओं, आश्रमों और होटलों की सघन चेकिंग करने,तमाम चौराहों और जिले की सीमाओं पर आने वाले वाहनों को चेक करने के निर्देश दिए है, साथ ही खुफिया तंत्र को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की ओर से प्राप्त इंटेलिजेंस के आधार पर जनपद में पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार अमृतपाल के संबंध में जो इनपुट्स प्राप्त हुए हैं मुख्यालय से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं इसको देखते हुए संदिग्धता के आधार पर जो हमारे इंटरस्टेट बॉर्डर्स हैं वहां पर भी निर्देश दिए गए हैं कि आकस्मिक रूप से चेकिंग चलती रहे, साथ ही साथ हमने अपने थाना प्रभारियों को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया हुआ है। हमारे जो भी गुरुद्वारे हैं जो भी धार्मिक स्थल है जो हमारे होटल या लॉज है वह भी रेंडमली चेक करने के लिए कहा गया है जो सतर्कता के निर्देश मुख्यालय स्तर से प्राप्त हुए हैं या जो इनपुट ऐसा प्राप्त हो रहा है उसे समस्त जितने अधीनस्थ कर्मचारी हैं उनको भी शेयर किया जा रहा है ताकि चेकिंग की जा सके जैसे कि कोई संदिग्ध दिखता है या ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जा सके।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment