हरिद्वार। बिजली कटौती किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने खड़खड़ी में प्रदर्शन कर विधुत विभाग के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के रोस्टिंग के नाम पर रोजाना सवेरे बिजली कटौती किए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। बिजली कटौती से छात्रों को भी परेशानी का झेलनी पड़ रही है। बिजली बंद होने के साथ ही पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है। जिससे महिलाओं को घर का कामकाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी जनता का फोन तक नहीं उठाते हैं,जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है। श्रद्धालुओं की भीड़ भी शहर में बढ़ने लगी है। अघोषित बिजली कटौती कर स्थानीय जनता और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति,समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि समय पर बिल भरने के बाद भी पूरे समय विधुत आपूर्ति नहीं की जा रही है। पूरा बिल वसूलने के बाद कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई विभाग को करनी चाहिए।प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री दीपक मेहता, कुलदीप सिंह,विनोद गिरी, विशाल मलिक ,रोहित भसीन,मनीष धीमान,एस एन तिवारी,महामंत्री नाथीराम सैनी,अनिल कुमार,महेश चौधरी, राजू कुमार, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,बंटी प्रकाश,अतुल कुमार, आनंद शर्मा,पंकज शर्मा, गणेश शर्मा, हरिओम शर्मा,मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा,गोपी शर्मा, संजू प्रजापति, मयंक गुप्ता शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment