Skip to main content

हिन्दू नव सम्वत्सर पर लें समाजिक परिवर्तन का संकल्प-पदम्

 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन


हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सम्वत्सर 2080 नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन वेदाग्रीन निर्मला छावनी से शुरू होकर ब्रह्मपुरी,गुरुद्वारा रोड,ललतारौ पुल,पोस्ट ऑफिस, अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी से वापस बड़ा बाजार,गऊघाट,मोती बाजार,सब्जी मंडी,रामघाट,विष्णु घाट होकर भल्ला रोड़ से पुनः पोस्ट ऑफिस से निर्मला छावनी पहुँचकर कर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन पर भारत माता के जयघोष के साथ जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। इससे पूर्व संघ स्थान निर्मला छावनी में आद्य सर संघ संचालक प्रणाम किया गया। जिसके बाद मुख्य वक्ता पश्चिमी क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम का बौद्धिक हुआ। क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही संघ के संस्थापक आद्य सर सञ्चालक डा.बलिराम हेडगेवार की जयंती मनायी जाती है। इसलिए संघ के स्वयंसेवक वर्ष में एक बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आद्य सर सञ्चालक प्रमाण करते है। विक्रमी सम्वत्सर नव वर्ष पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति, सभ्यता व परम्पराओं का प्रारंभ दिवस है। उन्होंने कहा कि नव संवत्सर से शुभ कार्यों का प्रारम्भ होता है, प्रतिपदा का दिन ऋतु परिवर्तन का भी प्रतीक है। इस समय चारों ओर पीले पुष्पों की सुगंध भरी होती है, नयी फसलें भी पककर तैयार हो जाती है। इसी दिन सूर्योदय से ब्रहमा ने जगत् की रचना प्रारम्भ की। 2079 वर्ष पहले सम्राट विक्रमादित्य ने शासन प्रारम्भ किया था। इसी दिन को श्रीराम के राज्याभिषेक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की थी। सिंध प्रांत के समाज रक्षक वरूणावतार संत झूलेलाल का जन्मदिवस तथा विक्रमादित्य की तरह ही उनके पौत्र शालिवाहन ने हूणों को पराजित करके दक्षिण भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने के लिये शालिवाहन संवत्सर का प्रारम्भ किया। हिंदू नववर्ष की शुरूआत में ही मां दुर्गा के नवरूपों में माँ की आराधना की जाती है। इसलिए सभी हिंदुओ को पूर्व हर्षोल्लास से नव वर्ष का स्वागत करना चाहिए। क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने कहा कि हम जिस तरह अपने जन्मदिवस के अवसर पर कुछ संकल्प लेकर अगले साल की योजना बनाते है। उसी तरह इस नव वर्ष से सामाजिक परिवर्तन के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि संघ में सामाजिक परिवर्तन के लिए सामाजिक समरसता, पर्यवारण संरक्षण व परिवार प्रबोधन विषयों को स्वयंसेवकों के व्यवहार में प्रतीत होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे भवन, भृमण और भोजन में संघ विचार दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ में कभी जाति नही पूछी जाती,जाति के आधार पर कोई भेदभाव भी नही होता। जिस प्रकार संघ की कार्यशैली में सामाजिक समरसता दिखती है,उसी प्रकार हमारे व्यवहार में भी यह दिखाना चाहिए। पर्यावरण आज की सबसे बड़ी समस्या है,पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से त्रस्त है। पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सब को आगे आना चाहिए। तीसरा विषय परिवार प्रबोधन का है। आज बड़ी संख्या में परिवार विखर रहे है,विखरते परिवारों को बचाये रखने के लिए भारतीय सँस्कृति को हमे अपने घरों में अपनाना पड़ेगा। तभी परिवार विखरने से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक का व्यवहार दर्पण की तरह होना चाहिए जिस प्रकार दर्पण कभी झूठ नही बोलता उसी प्रकार हमे जीवन व्हावहार चरित्र को स्पष्ट रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल अखाड़ा के महंत अमनदीप सिंह ने की। इस अवसर पर जिला संघ सञ्चालक कुँवर रोहिताश,नगर सञ्चालक डा.यतीन्द्र नागयन, विभाग प्रचारक चिरंजीवीं, विभाग सम्पर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा,जिला कार्यवाह अंकित कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता,नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह ड़ा.अनुराग वत्स व बलदेव रावत,नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी,नगर बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र,सहडा.रतनलाल,नगर शारीरिक प्रमुख अभिषेक,नगर सम्पर्क प्रमुख अमित शर्मा,नगर व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा,नगर प्रचार प्रमुख अमित कुमार शर्मा,आराध्य,मनोज पाल,संजयशर्मा,राजकुमार,अश्वनी कुमार,विकास जैन,मनीष सैनी,विशाल गोस्वामी,अर्पित अग्रवाल,सुशांत, सुमित शर्मा, उमेश मिश्रा, अमित त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए