हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार क्राईम मुक्त भारत की और से 16 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे शून्य से शिखर तक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मान किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि शंकर आश्रम के समीप होटल में आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह में देश एवं राज्य का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों, अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, समाजसेवा में सक्रिय संस्थाओं, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर एवं फिल्म प्रोड्यूसर डिजिटल गुरु अयान जीत सेन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। मेयर अनीता शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,विधायक आदेश चौहान, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment