Skip to main content

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन की ओर से मॉक ड्रिल 20 अप्रैल को

 


हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (यू.एस.डी.एम.ए.). उत्तराखण्ड शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से आगामी चारधाम यात्रा 2023 जो 22 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है,के दृष्टिगत् 20 अप्रैल को एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस मॉक अभ्यास के आयोजन का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के दौरान कोई भी प्राकृतिक अथवा मानवजनित घटना होने पर जान-माल तथा पर्यटक तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार कोई क्षति न हो, साथ ही ऐसी घटना होने पर राज्य एवं जनपद प्रशासन,अन्य रेखीय विभागों तथा सेना ,एस०एस०बी०,आई०टी०बी०पी०,सी०आई०एस०एफ० ,सी०आर०पी०एफ० वायुसेना का आपस में समन्वय सुनिश्चित किया जाना है। इस मॉक अभ्यास के दृष्टिगत् सचिवालय परिसर,देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की संस्थायें जैसे-सेना, एन०डी०आर०एफ०,आई०टी०बी०पी०,एस0एस0बी0,एस०डी०आर०एफ० तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे-मौसम विभाग,स्वास्थ्य,पुलिस विभाग,दूरसंचार विभाग तथा चारधाम यात्रा आयोजित करने वाले 07 जिलों जनपद चमोली,रूद्रप्रयाग,उत्तरकाशी,देहरादून, हरिद्वार ,पौड़ी ,टिहरी के उच्च अधिकारियों के साथ यू.एस.डी.एम.ए.एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए.) के पदाधिकारियों के द्वारा एक टेबल टाप अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न घटनाओं की परिस्थितियां (त्वरित बाढ़, अग्नि,सड़क दुर्घटना,स्वास्थ सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति,भू-स्खलन आदि) दर्शायी गई तत्पश्चात् सम्बन्धित जनपदों तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त परिस्थितियों से निपटने के लिये जनपद तथा विभागीय स्तर पर तैयारियों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बतलाया गया तथा इन तैयारियों को और बेहतर कैसे बनाया जाय, इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये। जनपद हरिद्वार से मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आगामी चारधाम यात्रा 2023 के सम्बन्ध में आयोजित इस बैठक में कलक्ट्रेट स्थित वी0सी0 रूम से ऑन लाइन प्रतिभाग किया तथा चारधाम यात्रा 2023 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेन्ट जनरल सयैद अता हसनैन,राजेन्द्र सिंह,कर्नल के०पी० सिंह,कर्नल नदीन अरशद,मेजर जनरल सुधीर बहल के साथ-साथ सचिव, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डॉ0 रंजीत कुमार सिन्हा ,महानिरीक्षक ,एस०डी०आर०एफ० ,श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव,आपदा प्रबन्धन, डॉ० आनन्द श्रीवास्तव एवं आई.आर.एस.विशेषज्ञ वी.बी. गणनायक तथा जनपद हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी (राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भंडारी, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त,आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण प्रमुख रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस