हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 27 अप्रैल को कराए जाएंगे। सोमवार को हुई डिस्ट्रिक्ट बार एसोएिशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह,सहायक चुनाव अधिकारी विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी, पवन चौहान व राव फरमान अली की देखरेख में चुनाव संपन्न होंगे। बैठक में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार ने बार के सदस्यों के सामने अपना वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए सहयोग व मार्गदर्शन के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी,पवन चौहान व राव फरमान अली ने निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन दिया और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल को सात पदाधिकारियों व छह कार्यकारिणी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। 27 अप्रैल को बार कक्ष में बने मतदान केंद्र पर करीब 900 महिला व पुरूष अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जरूरत व परिस्थितियों के मुताबिक मतदान कार्यक्रम में फेरबदल भी किया जा सकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment