हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 27 अप्रैल को कराए जाएंगे। सोमवार को हुई डिस्ट्रिक्ट बार एसोएिशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह,सहायक चुनाव अधिकारी विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी, पवन चौहान व राव फरमान अली की देखरेख में चुनाव संपन्न होंगे। बैठक में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार ने बार के सदस्यों के सामने अपना वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए सहयोग व मार्गदर्शन के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया। मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी,पवन चौहान व राव फरमान अली ने निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन दिया और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल को सात पदाधिकारियों व छह कार्यकारिणी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर बाद नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। 27 अप्रैल को बार कक्ष में बने मतदान केंद्र पर करीब 900 महिला व पुरूष अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जरूरत व परिस्थितियों के मुताबिक मतदान कार्यक्रम में फेरबदल भी किया जा सकता है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment