हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के तेहरवें दिन पहला मैच वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 33.5 ओवर में 199 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय ने 66, चिराग त्यागी ने 44 व अभिषेक यादव ने 25 रन का योगदान किया। रोज लायंस की तरफ से प्रणव चौधरी ने 4,उदित झा ने 3 व राहुल ने 2 विकेट लिए। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लाइंस की टीम 31 ओवर में 119 रन बनाकर आउट हो गयी और वीजी स्पोर्टस 80 रन से विजयी रही। रोज लायंस की तरफ से उदित झा ने 50 रन बनाए।दूसरा मैच रुड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रुड़की रॉयल की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 326 रन बनाए। रूड़की रायल की तरफ से विवेक कुमार ने 88,मनु सैनी ने 61,नीरज ने 69 व सुमित तथा तालीब ने 24-24 रन बनाए। 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम 46 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी तथा 51 रनों से मैच हार गई। टीम की तरफ से दीपक 121 रन,सिर्जन राय 39,सूर्यांश सिंह व अनंत सिंह ने 36-36 रन बनाए। रुड़की रॉयल की तरफ से आकिब व राव इमरान ने दो-दो विकेट लिए। तीसरा मैच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जिसमें वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी 64 रन से जीत हासिल की। वीर शौर्य की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 264 रन बनाए। टीम की तरफ से यमन 112, हसन अख्तर 38 व अंकित कुमार ने 37 रन बनाए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से संदीप व प्रभाकर ने दो-दो विकेट लिए। 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना क्रिकेट एकेडमी 36.1 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से अजय कुमार 51,वैभव राणा कोटी 48 व मान राणा ने 32 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से अंकित कुमार ने तीन, हसन अख्तर व आकाश ने 2-2 विकेट लिए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment