हरिद्वार। महात्मा विदुर बिजनौरी समाज ट्रस्ट की बैठक कार्यालय शारदा नगर स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि महात्मा विदुर की नीति पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। हरिद्वार में बिजनौर के लगभग डेढ़ लाख व्यक्ति क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं यह समिति उनके सुविधाओं एवं समस्याओं का समाधान समय-समय पर करती रहती है। इंजीनियर अग्रवाल ने बताया कि सदस्यों का समाधान राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट रजिस्टर्ड के द्वारा किया जाता रहा है किसी भी सदस्य का अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामंत्री अशोक गिरी ने कहा कि सदस्यों का समाधान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मीटिंग में मीडिया प्रभारी प्रमोद गिरी,सुरेश विश्नोई,वीरेंद्र विश्नोई,सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सतीश अग्रवाल,घनश्याम दास, एडवोकेट गोपाल शर्मा उपस्थित रहे तथा सभी संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment