हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने सभी को बैशाखी की बधाई देते हुए कहा कि बैशाखी सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख पर्व है। संत समाज व श्रद्धालु जन उत्साह व श्रद्धा भाव से बैशाखी पर्व मनाते हैं। बैशाखी पर्व के अवसर पर ही गुरू गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैशाखी के दिन ही हरमिन्दर सिंह साहिब सरोवर की महत्ता प्रकट हुई थी। उन्होंने कहा कि बैशाखी पर गंगा स्नान करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर आश्रमों, मठ, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बैशाखी पर्व के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में श्री गुरू ग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ व शबद कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। हरिद्वार की पावन धरती पर संत महापुरूषों का सानिध्य व गंगा स्नान का अवसर सौभाग्य से मिलता है। सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान महंत खेम सिंह, महंत अमनदीप सिंह, संत जरनैल सिंह,महंत निर्भय सिंह,महंत बीर सिंह,संत विष्णु सिंह,संत जसकरण सिंह आदि संत मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment