हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन 3 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। केएलसीए व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए पहले मैच में केएससीए ने 4 विकेट से जीतकर हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी टीम ने 36 ओवर में 110 रन बनाकर बनाए। जिसमें शुभम चौधरी 32 व मोहम्मद फैजल ने 26 रनों का योगदान दिया। केएससीए की तरफ से लवलीत ने 5, विकास यादव व शहंशाह आलम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए टीम ने 30.5 ओवरो में 6 विकेट गंवाकर मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम की तरफ से जोंटी राणा 32 व लवलीत ने 27 रन का योगदान किया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रंजीत सिंह,सलमान,शुभम चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 261 रन बनाए। जिसमें दिव्यम 64, शिवम खुराना 51, करण पाल 39 व प्राण प्रतीक ने 28 रन का योगदान दिया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कार्तिक दीक्षित, संदीप चौहान व प्रभाकर ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की पूरी 205 रन पर आउट हो गयी और 56 रन से मैच हार गई। जिमखाना की तरफ से हिमांशु भारद्वाज 36,सुमित रावत 34,अमोल 32, कार्तिक दीक्षित ने 33 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से संदीप, शिवम खुराना व ध्रुव ने दो-दो विकेट लिए। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के मध्य वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 45 ओवर में 208 रन बनाए। जिसमें सोहित तोमर 106 ने हर्ष 22रन का उल्लेखनीय स्कोर बनाया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से विशाल सैनी ने 4 व अर्जुन चौधरी 3 विकेट लिए। जीतने के लिए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब की टीम ने 4 विकेट पर 211 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की और से अभिषेक नेगी 135 व रौनक ने 27 रन का योगदान दिया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हसन अख्तर ने 3 विकेट लिए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment