हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि के नेतृत्व में संतों ने सरकार से लैंड जहाज पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की है। गुरुवार को श्यामपुर के बालाजी धाम में स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बताया कि पिछले दिनों जौनसार बावर क्षेत्र में हुई संतों की बैठक में लैंड जेहाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार से कडा कानून बनाने की मांग की गई है। यदि सरकार ने इस संबंध में प्रभावी कदम नहीं उठाए तो संत समाज देहरादून कुच करेगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, जिसे लेकर संत समाज चिंतित है। सरकार को गैरकानूनी तरीके से की जा रही जमीनों की खरीद-फरोख्त की पर रोक लगानी चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों के लिए परमिट की व्यवस्था लागू की जाए, जिससे उत्तराखंड का धार्मिक महत्व के मुद्दे पर समाज पूरे प्रदेश में धर्म सभाओं का आयोजन करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और स्वामी आदि योगी ने कहा कि क्षेत्र की धार्मिक गरिमा को कायम रखने के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा के चलन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। इस दौरान महामण्डलेश्वर श्रद्धानाथ, महामंडलेश्वर स्वामी संजय गिरी ने भी सरकार से लैंड जहाज को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment