हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं विशेष भोज का आयोजन किया गया। इसमें नए बच्चों के प्रवेश के साथ अभिभावकों को विद्यालय में संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में आज सुबह से ही उत्सव सरीखा माहौल था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दिन की शुरुआत अभिभावक जागरूकता रैली से की गई। विद्यालय में पहले से अध्ययनरत बच्चों ने शिक्षकों के साथ गांव में घर घर जाकर बच्चों को विद्यालय प्रवेश दिलाने की अपील की। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत एवं प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तथा विद्यालय की मासिक बैठकों सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूडकी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं शिक्षाविद दिनेश प्रसाद ने कहा कि अभिभावकों एवं विद्यालय के परस्पर सहयोग से ही शैक्षिक गतिविधियां अच्छे से संपादित होंगी तथा बच्चों का मानसिक विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को नियमित, साफ सुथरे तरीके से स्कूल भेजने का आह्वान किया। संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक डॉ. शिवा अग्रवाल ने वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इसमे बताया गया कि किस तरह प्रतिभा दिवस, डाउट क्लीयरिंग डे एवं इंग्लिश स्पोकन सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक रवि कुमार गोस्वामी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों के सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की उन्होंने बताया की आज प्रवेशोत्सव के दिन 12 बच्चों का नामांकन किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र कुशवाहा, हर्षवर्धन जोशी,मनील जोशी,नम्रता कश्यप,हरदेव बिष्ट,दीपक कुमार,धर्मवीर,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीटू सिंह सहित बच्चों की माताएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। आज के इस विशेष भोज का आयोजन स्वदेशी कुल्हड़ के एमडी आकाश सिंह की ओर से किया गया उन्होंने बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment